Posts

Showing posts from March, 2021

पी. एफ. का पासबुक कहा से चेक करे ?

Image
अगर आप अपना पी. एफ. का पासबुक चेक करना चाहते है, या फिर आप ये जानना चाहते है की आज तक आपकी कम्पनी ने आप के पी.एफ. अकाउंट में कितना पैसा जमा किया है , तो उसके लिए आप को सबसे पहले , https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php    को क्लिक करना है | इसके बाद आपके निचे तस्वीर की तरह एक पेज खुल के आप के कंप्यूटर पर या मोबाइल पर आ जायेगा  | इसके बाद आपको e-Passbook पर क्लिक करना है , क्लिक करने के पश्चात एक और पेज आप के कंप्यूटर या मोबाइल पर खुल के आ जायेगा, जैसा की निचे तस्वीर में दिया गया है | अब आप को अपना कम्पनी द्वारा प्राप्त यू.ए.न. को दर्ज करना है , फिर आप को अपना पासवर्ड दर्ज करना है , इसके बाद काप्त्चा डालना है, जो कि निचे दिया है , जब ये प्रक्रिया पूर्ण हो जाये  तो आप को लॉगइन बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके एक और पेज खुल के सामने आ जायेगा जिसमे आप का पासबुक होगा जैसा की निचे तस्वीर में दिया गया है | इसके बाद डाउनलोड पासबुक आप्शन को क्लिक करना है इसके बाद आप का पासबुक डाउनलोड हो जायेगा , जिसमे आप  अपना पी.एफ. का जमा राशी देख सकते है , तथा आप को आज तक पी.एफ. द्वारा कितना ब्याज